VIDEO : रोहित ने आज ही लगाया था तीसरा दोहरा शतक, आखिरी 10 ओवरों में ठोके थे 11 छक्के

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 03:31 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले साल आज ही के दिन वो रिकॉर्ड बनाया था जिसके आसपास भी कोई क्रिकेटर नहीं है। रोहित ने वनडे फार्मेट में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया था। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच के दौरान रोहित ने मैदान के चारों ओर दर्शनीय शॉट लगाते हुए महज 153 गेंदों में 208 रन की पारी खेली थी। बड़ी बात यह थी कि दोहरे शतक में से 124 रन तो रोहित ने बाऊंड्रीज से ही बनाए थे। मैच की खासियत नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की पारी भी थी जिन्होंने 70 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए थे। बड़ी बात यह थी कि इसी दिन रोहित और रितिका की शादी की सालगिरह भी थे। रोहित ने शतक लगाने के बाद रितिका की ओर प्यार भरा इशारा भी किया था जो काफी सराहा गया था।

आखिरी 10 ओवरों में बनाए थे 153 रन

Rohit Hit 11 sixes in last 10 overs of match against SRL to reach his third double hundred
40 ओवर निकलने तक भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 245 रन था। तभी रोहित ने ऐसे गेयर बदला कि पूरा मैच ही बदल गया। 115 गेंदों में शतक लगाने वाले रोहित ने इसके बाद दोहरे शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 36 गेंदों का ही इस्तेमाल किया था। इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 4 चौके भी निकले थे। 

लकमल को मारे थे एक ही ओवर में चार छक्के
रोहित ने श्रीलंका के सबसे किफायती गेंदबाजी माने जाते लकमल की मैच के दौरान अच्छे से खबर ली थी। पारी के 44वें ओवर में तो उन्होंने लकमल के एक ओवर से 26 रन बटोर लिए। ओवर में रोहित ने लकमल की 5 गेंदें खेलीं थी जिसमें चार पर उन्होंने लंबे छक्के लगाए थे

खूब पिटे थे श्रीलंकाई गेंदबाजी

Rohit Hit 11 sixes in last 10 overs of match against SRL to reach his third double hundred
हालांकि श्रीलंकाई गेंदबाजी एंजेलो मैथ्यू ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दी जब उन्होंने पहले चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 9 रन दिए थे। लेकिन इसके बाद मैथ्यूज चोट के कारण पवेलियन लौट गए तो इधर रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। मैच दौरान लकमल ने 7 ओवर में 71 रन, परेरा ने 8 ओवर 80 रन, प्रदीप ने 10 ओवर 106 रन लुटा दिए थे।

भारत ने 141 रन से जीता था मैच

Rohit Hit 11 sixes in last 10 overs of match against SRL to reach his third double hundred
रोहित के दोहरे शतक की मदद से भारतीय टीम ने 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 392 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज गुणथिलाके 16, थरंगा 7 तो थिरिमाने महज 21 रन पर पवेलियन लौट गए। इस बीच एंजलो मैथ्यूस ने 132 गेंदों में नौ चौके और 3 छक्कों की मदद से 111 रन जरूर बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारतीय टीम ने यह मैच 141 रन से जीता था।

रोहित ने पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो

Rohit Hit 11 sixes in last 10 overs of match against SRL to reach his third double hundred


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News