कौन से बदलाव की बात कर रहे हैं जयराम: वीरभद्र

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 03:20 PM (IST)

तपोवन(धर्मशाला) (सुरेन्द्र): प्रदेश सरकार भाजपा नेताओं पर चल रहे मुकद्दमे वापस लेने का क्रम शुरू कर रही है जिसका कांग्रेस डटकर विरोध करेगी। भाजपा नेताओं पर कई मामले चल रहे हैं और अंडर ट्रायल चल रहे मामलों को वापस लेना सही काम नहीं है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पंजाब केसरी से विशेष साक्षात्कार के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई बड़े नेता विभिन्न मामलों में कार्यवाही का सामना कर रहे हैं। वीरभद्र ने कहा कि अब सरकार भाजपा नेताओं पर चल रहे मामलों को वापस लेने में लगी है जोकि तर्कसंगत नहीं है क्योंकि जिसने गलती की है उसको उसका भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गलत दावा कर रहे हैं कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय झूठे मामले बनाए जाते रहे हैं। 

6 बार CM रहां हूं, कभी न झूठे मामले बनाए न किसी को फंसाया

वीरभद्र ने कहा कि वह प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन जब वह अपने कार्यकाल को याद करते हैं तो कोई ऐसा मामला सामने नहीं आता कि किसी के खिलाफ झूठे केस दायर किए हों या किसी को झूठे केस में फंसाया हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बदलाव की बात करते हैं लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता कि जयराम बदलना क्या चाहते हैं। मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर वीरभद्र ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट से न तो उनका चुनाव लड़ने का इरादा है और न ही उनके परिवार का। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम की भाजपा की चार्जशीट में क्या है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News