Kundli Tv- क्या शाम को घर के द्वार खोलने से वाकई आती हैं लक्ष्मी

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 02:29 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
हिंदू शास्त्रों में त्रिकाल संध्या करने का विधान है। यह ऐसा समय होता है, जब सभी देवी-देवता धरती पर आते हैं। 24 घण्टे में से यह समय होता है 27 मिनट का। सूर्य उदय से साढे 13 मिनट पहले और बाद, मध्यकाल में साढे 13 मिनट पहले और बाद और शाम को भी साढे 13 मिनट पहले और बाद। शाम के समय मां लक्ष्मी विशेष रूप से धरती पर आती हैं। वह उत्तर-पश्चिम दिशा की देवी हैं। शाम को वो पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा में एक्टिव होती हैं। इस समय पर घर के दरवाजे और खिड़कियां खोल देनी चाहिए।
PunjabKesari
लक्ष्मी को घर में बनाए रखने के लिए पंच तत्वों (अग्नि, जल, वायु, आकाश, पृथ्वी) से उनका पूजन करना चाहिए। अग्नि यानि दीपक से, वायु यानि धूप-अगरबत्ती से, आकाश यानि फूलों से, जल यानि तिलक से और पृथ्वी यानि नेवैद्य के रूप में। इससे घर में लक्ष्मी का आना-जाना लगा रहता है। वह चंचला हैं एक स्थान पर नहीं रहती।
PunjabKesari
शाम को सबसे पहले तुलसी, फिर घर के मुख्य द्वार पर दीपक लगाना चाहिए।

आरती के उतारे हुए जल से मुख्य द्वार से शुरू करते हुए सारे घर में छिड़काव करना चाहिए।
PunjabKesari
वैसे तो सारे परिवार को मिलकर सुबह-शाम पूजा करनी चाहिए। संभव न हो तो जब घर में पूजा चल रही हो, ध्यान रहे उस समय कोई भोजन न करे। इससे घर में अशुद्धता फैलती है और मां लक्ष्मी नाराज होती हैं।
PunjabKesari

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
जानें क्या है आंगरक चतुर्थी ?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News