Kundli Tv- भगवद् गीता के ये टिप्स ला सकते हैं आपके जीवन में भूचाल

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 02:05 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
श्रीमद् भगवद् गीता मार्गदर्शन करने वाला एक अद्भुत ग्रंथ है। युद्ध के समय आने वाले संकट से विचलित अर्जुन को भगवान कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया और कर्त्तव्य मार्ग का बोध कराया, जिससे पांडव विजय पथ पर आगे बढ़े। चाहे आप आध्यात्मिक ज्ञान चाहते हैं या डेली रूटीन से संबंधित किसी भी समस्या का हल। यदि आप अपने कारोबार को सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचाना चाहते हैं, गीता आपको अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रभावी दिशा-निर्देशन दे सकती है। भगवान श्री कृष्ण गीता के माध्यम से बताते हैं कैसे कुशल प्रबंधक बनकर अपने व्यवसाय को बढ़ाया जा सकता है।
PunjabKesari
आपके लिए जो भी वर्कर काम करते हैं उन सभी के बीच एकता और समानता होनी चाहिए।

अपनी समझ-बूझ से दो प्रकार के लोगों को वश में कर लेना चाहिए- ऐसे लोग जो कठिनाई में होते हैं और जो लोग स्वभाव से कठिन होते हैं।
PunjabKesari
धैर्य अथवा सहनशीलता के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। किसी भी लक्ष्य को आसानी एवं शीघ्रता से प्राप्त नहीं किया जा सकता। हमें ऐसी अनेक अड़चनों का सामना करना पड़ता है, जो हमारे धैर्य की परीक्षा लेती हैं।

मेहनत करने के बाद जो सफलता मिलती है, उसका स्वाद ही अलग होता है। कर्म करो फल की इच्छा मत करो।

सक्सेस पाने के बाद उन सभी लोगों के लिए कृतज्ञ रहें, जिन्होंने कठिन दौर में आपकी सहायता की थी।
PunjabKesari
मौके के अनुसार खुद को बदलें, लकीर के फकीर न बनें।

न केवल आज बल्कि भविष्य के बारे में सोच कर कोई भी फैसला लें।

श्री कृष्ण सबसे बड़े कूटनीतज्ञ थे। जब विरोधि‍यों का पलड़ा भारी हो तो कूटनीति का रास्‍ता अपनाएं।
Kapil-Ginni wedding latest Updates(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News