बाप-बेटों ने मोटरसाइकिल सवार को पीटा, केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 12:23 PM (IST)

 

फतेहाबाद(मदान): गांव भिरडाना में मोटर साइकिल व बैलगाड़ी की मामूली टक्कर के बाद हुए विवाद में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बाप-बेटों के खिलाफ आरोप लगाते हुए सदर पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस संबंध में मक्खन सिंह उसके बेटों मनोहर, किशोर, सोहन व अन्य के खिलाफ बुधवार मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित रमेश ने पुलिस को बताया कि बीती सायं करीब 4 बजे अपनी पत्नी कैलाश रानी के साथ मोटर साइकिल पर भिरडाना से ढाणी की तरफ जा रहा था कि खेत रास्ते पर आरोपी किशोर सिंह व मनोहर बैलगाड़ी लेकर खड़े थे। जब वह अपने मोटर साइकिल को साइड से निकालने लगा तो मोटरसाइकिल बैलगाड़ी की साइड से मामूली टकरा गई जिससे हम नीचे गिर गए। जिस पर हमारा इन दोनों से झगड़ा हो गया। शिकायत में आरोप लगाया कि उसी दिन सायं वह अपनी भैंस ढाणी के बाहर बांध रहा तो उक्त आरोपी हथियारों के साथ रंजिशन उसके पास आए और तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर चोटें पहुंचाईं। सदर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 325 आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static