मंगेतर को व्हाट्सएप पर लिखा इडियट, अदालत ने दी ये बड़ी सजा

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 11:22 AM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक शख्स को व्हाट्सएप पर अपनी मंगेतर से मजाक करना महंगा पड़ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक युवक ने अपनी मंगेतर को व्हाट्सएप मैसेज में मजाक में इडियट कहा था। यह मैसेज उसकी मंगेतर को अच्छा नहीं लगा। इसके बाद उसने युवक के खिलाफ केस कर दिया।  

अदालत ने इस मामले में युवक को 60 दिन जेल और चार लाख रुपए के जुर्माना की सजा सुनाई है। दरअसल, वहां के कानून के मुताबिक, सोशल मीडिया पर किसी को आपत्तिजनक मैसेज, तस्वीर, ऑडियो और वीडियो भेजना साइबर क्राइम माना जाता है। जिसके लिए यूएई के कानून में कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। 

बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब किसी व्यक्ति को अपमानजनक मैसेज करने पर सजा सुनाई गई हो बल्कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले इसी साल जनवरी माह में एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया गया था जिसने अपने कार डीलर को अपमानजनक संदेश भेजा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News