शेयर बाजार में बढ़त , सेंसेक्स 36004 और निफ्टी 10,810 पर खुला

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 09:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 225.42  अंक 0.63 प्रतिशत बढ़कर 36,004.49 पर और निफ्टी 73.15 अंक यानि 0.68 प्रतिशत बढ़कर 10,810.75 पर खुला।

कल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 629.06 अंक 1.79 प्रतिशत बढ़कर 35,779.07 पर और निफ्टी 187.50 अंक यानि 1.78 प्रतिशत बढ़कर 10,736.65 पर बंद हुआ।  मार्केट में कल तेजी इसलिए भी अहम है, क्योंकि एक दिन पहले आए 5 राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा का प्रदर्शन खासा कमजोर रहा है। इससे पहले सुबह रुपया लगभग 25 पैसे गिरकर 72.10 प्रति डॉलर पर खुला। रुपए में पिछले तीन दिनों से गिरावट बनी हुई है।

ग्लोबल संकेत मजबूत
आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मजबूत दिखाई दे रहे हैं। एशियाई बाजारों में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी करीब 45 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, कल के कारोबार में डाओ 150 अंकों से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। कल के कारोबार में  दिन की ऊंचाई से फिसलने के बाद भी यूएस मार्केट बढ़त पर बंद हुए। कल डाओ दिन की ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर 157 अंक ऊपर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी इंडेक्स 0.5 फीसदी और नैस्डैक 1 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ। उधर ब्रिटेन की पीएम टेरेसा मे ने विश्वास मत जीत लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News