अमरीकी बजार में बढ़त, डाओ 157 अंक बढ़कर बंद

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 08:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मजबूत दिखाई दे रहे हैं। एशियाई बाजारों में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी करीब 45 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है वहीं, कल के कारोबार में डाओ 150 अंकों से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 157.03 अंक यानि 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 24,527.27 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 66.48 अंक यानि 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 7098.31 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 14.29 अंक यानि 0.54 फीसदी की मजबूती के साथ 2651.07 के स्तर पर बंद हुआ है।कल के कारोबार में  दिन की ऊंचाई से फिसलने के बाद भी यूएस मार्केट बढ़त पर बंद हुए। कल डाओ दिन की ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर 157 अंक ऊपर बंद हुआ।

वहीं आज के कारोबार में सभी अहम एशियाई बाजारों में गिरावट नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 214.81 अंक यानि 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 21817.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 342.02 अंक यानि करीब 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 26528.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 48 अंक यानि 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 10836.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.72 फीसदी बढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.34 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 30.61 अंको यानि 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 9847.06 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News