आडवाणी ने स्वीकारा केजरीवाल का निमंत्रण, भाजपा में मची खलबली

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 05:12 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की रजत जयंती में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के हिस्सा लेने के लिए स्वीकृति देने पर दिल्ली भाजपा के कुछ नेताओं ने आपत्ति जताई है। विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) का प्रभुत्व है। कई नेताओं ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि आडवाणी को कार्यक्रम से अलग रहना चाहिए। दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, ‘आप के नेता और खासकर उनके प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगभग हर प्लेटफॉर्म से अपना एजेंडा आगे बढ़ाते हैं। इस मामले में आडवाणी अनजाने में उनका ‘टूल’ बन जाएंगे।’

PunjabKesariदिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने सदन की पहली बैठक की 25वीं जयंती पर आडवाणी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि 15 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम के लिए आडवाणी ने उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया।

PunjabKesariदिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मामले में पार्टी नेताओं की आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि आडवाणी को कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इससे वह आप सरकार की ‘नकारात्मकता’ को खत्म कर सकेंगे। तिवारी ने कहा,‘केजरीवाल का दृष्टिकोण नकारात्मक है। मैं जानता हूं कि उन्होंने आडवाणी को सकारात्मक नजरिए से निमंत्रण नहीं दिया है, फिर भी उन्हें वहां जाना चाहिए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News