फेरा उल्लंघनः कोर्ट शशिकला को आज करेगा पेश

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 01:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: स्थानीय अदालत ने विदेशी विनिमय नियमन अधिनियम (फेरा) के उल्लंघन के मामले में बंगलूरू जेल प्रशासन से वीके शशिकला को आज पेश करेगा। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रूप से फेरा उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया था। तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की सहयोगी शशिकला को आय से ज्यादा संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया था और वह फरवरी से बेंगलुरू की परगना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद हैं।

इससे पहले अदालत ने जब शशिकला को पेश करने का निर्देश दिया था तब जेल प्रशासन की ओर से उनके बीमार होने की बात कह अदालत की कार्यवाही में शामिल होने में असमर्थता व्यक्त की गई थी। तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) ए जाकिर हुसैन ने पिछले साल शशिकला और एक अन्य आरोपी भास्करन के खिलाफ आरोप तय किए थे। शशिकला, भास्करन और अब बंद हो चुके जे जे टीवी के खिलाफ ईडी ने फेरा उल्लंघन के आरोप में 1995 और 1996 में अभियोजन शुरू किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News