केंद्र सरकार ने JK में पांच नए मेडिकल कॉलेज के लिए जारी किए 260 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बुधवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक नई सौगात दी है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शैक्षणिक विभाग को राज्य में छात्रों के लिए पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 260 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अटल डुल्लो ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र की ओर से जारी की गई राशि के जारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस राशि के साथ अब अनंतनाग, बारामूला, डोडा, कठुआ और राजौरी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केंद्र की ओर से जारी की गई कुल राशि 765 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

डुल्लो ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक कॉलेज के लिए 189 करोड़ की लागत तय की गई है। इस राशि में से 139 करोड़ की राशि सिविल निर्माण और 50 करोड़ की राशि उपकरण और मशीनरी के लिए है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News