शिक्षा विभाग में 79 वरिष्ठ सहायकों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 10:44 PM (IST)

शिमला: उच्च शिक्षा विभाग 79 वरिष्ठ सहायकों को पदोन्नति देने जा रहा है। इन कर्मचारियों को अधीक्षक ग्रेड-2 के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। इसके लिए विभाग ने संबंधित जिला उपनिदेशकों को इन कर्मचारियों के  आवश्यक दस्तावेज भेजने को कहा है। इस दौरान विभाग ने उक्त वरिष्ठ सहायकों क ी सूची भी जारी की ताकि जिला अधिकारियों को कर्मचारियों के दस्तावेजों की छंटनी और उन्हें निदेशालय भेजने में परेशानी न उठानी पड़े। शिक्षा निदेशक उच्च की ओर से जिलों को ये निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत उपनिदेशकों को 20 दिन में ये दस्तावेज देने को कहा है। इसके लिए विभाग ने एक परफोर्मा भी जारी किया है जिसे उन्हें भर कर निदेशालय भेजना होगा। बताया जा रहा है कि नए साल में उक्त कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है।

स्कूल मुखिया व संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी की तय

इसके लिए विभाग ने स्कूल मुखिया व संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की है। पदोन्नति के लिए आवश्यक दस्तावेज स्कूल मुखिया व संबंधित अधिकारियों को चैक करने होंगे। इस दौरान अधिकारियों को कर्मचारियों के सर्विस रिकॉर्ड, उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य रिकार्ड भी चैक करके शिक्षा निदेशालय भेजने होंगे। इस दौरान यदि किसी कर्मचारी का रिकार्ड गलत पाया जाता है तो ऐसे में संबंधित स्कूल मुखिया या अधिकारी पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इससे पूर्व भी विभाग में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें कर्मचारियों के रिकार्ड सही नहीं पाए गए थे। ऐसे में विभाग ने संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News