अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी : शहर से अवैध होर्डिंगें हटाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 08:27 PM (IST)

 कठुआ : नगर परिषद ने शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान को जारी रखा हुआ है। इसी के चलते बुधवार को बारिश के बावजूद नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा और उनकी टीम ने शहर के मुख्य बाजार के अलावा शहीदी चौक-अंबेडकर मार्ग पर सडक किनारे लगी अवैध होर्डिंग, बोर्ड आदि को हटवा दिया। टीम ने जेसीबी की मदद से कई स्थानों पर पड़ी निर्माण सामग्री को भी सडक़ से हटाया और लोगों को चेतावनी दी कि वे अतिक्रमण से परहेज करने के साथ साथ निर्माण सामग्री को भी ज्यादा देर तक सडक़ों पर डंप न करें क्योंकि इससे हादसे भी पेश आ रहे हैं।

नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देने एवं परेशानियों को दूर करने के लिए वे बचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे नगर परिषद की इस तरह की कार्रवाई में अपना सहयोग दें। साथ ही निर्माण सामग्री को शहर की सडक़ से एक-दो दिनों के भीतर ही क्लीयर करने को कहा। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News