पंजाब विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 07:46 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा का संक्षिप्त तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र बृहस्पतिवार से आरंभ होगा। सत्तारूढ़ कांग्रेस को उम्मीद है कि यह सत्र बेहद आसानी से गुजर जाएगा और ‘विभाजित’ विपक्ष का उसको फायदा मिलेगा।      

मुख्य विपक्षी दल आप की प्रदेश इकाई में अंदरूनी कलह चल रही है जिसकी शुरूआत विपक्ष के नेता के पद से बोलाथ के विधायक सुखपाल खैहरा को हटाने के बाद से हुई थी। खैहरा को पद से हटाए जाने के बाद उनकी अगुवाई में आठ असंतुष्ट विधायकों ने बगावती रूख अख्तियार कर लिया था। इसके बाद इन विधायकों ने समानांतर अस्थाई राजनीतिक मामलों की समिति बना ली थी। विद्रोही समूह प्रदेश इकाई के लिए स्वायत्तता की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है कि उन्हें दिल्ली के नेतृत्व द्वारा नियंत्रित किया जाता है। 

अन्य विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल के भीतर भी सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। इसके कई पुराने नेताओं को हाल में अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था। विधानसभा के इस सत्र में पंजाब जल संसाधन (प्रबंधन और विनियमन) विधेयक को पारित किया जा सकता है जिससे गिरते भूजल स्तर को रोका जा सकेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News