जंदेहड में आग की भेंट चढ़ी पशुशाला, 3 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 07:01 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर जिला के अंतर्गत आती कसारू पंचायत के गांव जंदेहड में अचानक आग लगने से दोमंजिला स्लेटपोश पशुशाला जल गई, जिससे करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार यह पशुशाला पूर्व सैनिक सूरम सिंह की थी। आग लगने से पशुशाला में रखा हुआ पशुचारा व इमारती लकड़ी सहित अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। अचानक भड़की आग से गांव में अफरा-तफरी मच गई तथा आसपास के घरों के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पशुशाला में बंधे पशुओं को समय रहते बचा लिया गया। आग लगने की सूचना लोगों ने फायर चौकी घुमारवीं को दी तथा दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटे लोगों का सहयोग किया।
PunjabKesari

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण  

आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं कसारू पंचायत के उपप्रधान अमरजीत चौधरी ने बताया कि आग बुझाने में कर्म सिंह, करतार सेन, अरुण सेन, विजय चंदेल, बलदेव, कृष्ण सेन, होशियार सिंह, प्रदीप तथा सूरम सिंह आदि सहित अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो साथ लगता मकान भी आग की भेंट चढ़ जाता, जिससे नुक्सान अधिक हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News