सामाजिक समानता के बगैर विकसित समाज की नहीं की जा सकती परिकल्पनाः राज्यपाल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 06:47 PM (IST)

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक मातन हेलिया मेमोरियल ट्रस्ट के लोकार्पण करने प्रतापगढ़ पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा एवं सामाजिक समानता के बगैर एक विकसित समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। जब उनसे भाजपा की 4 राज्यों हार के बारे में सवाल किया तो उन्होंने इस पर बोलने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा कि आज इस ट्रस्ट की स्थापना दिवस पर मैं अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। यह ट्रस्ट अपने सभी उद्देश्यों में सफल हो और एक विकसित समाज का निर्माण करने में सहायक हो।

बता दें कि इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिषद के अध्यक्ष भंते शांति मित्र एवं राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद प्रमुख रहे।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 5 राज्यों में आए हुए चुनाव परिणाम में विजय हुए दलों को अपनी शुभकामनाएं दी और यह उम्मीद की युवा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। निरंतर उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर उन्होंने चिंता जाहिर की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static