राम मंदिर केस के फैसले से सुर्खियों में आए इस जस्टिस ने बनाया नया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 05:29 PM (IST)

प्रयागराजः राम मंदिर केस के फैसले से सुर्खियों में आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। दरअसल, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एक लाख 12 हजार मुकदमों का निपटारा किया है, जिससे वह अपने कार्यकाल में देश में सर्वाधिक मुकदमें तय करने वाले जस्टिस बन गए हैं।

जस्टिस अग्रवाल का जन्म 24 अप्रैल, 1958 को शिकोहाबाद, फिरोजाबाद में हुआ। वह अपने निर्भीक व कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अयोध्या विवाद, ज्योतिष पीठ शंकराचार्य विवाद व डाइया ट्रस्ट विवाद तथा शंकरगढ़ की रानी के 45 गांवों पट्टे का विवाद तय किया है। जस्टिस अग्रवाल 5 अक्टूबर, 2005 को जज नियुक्त हुए। वह 23 अप्रैल, 2020 तक न्यायाधीश के रूप में कार्य करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static