महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 05:16 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। इसी के चलते बुधवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में बैठक का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अभी से कमर कस ली है। इसी के चलते मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही बैठक में उत्पल कुमार सिंह ने 2021 में होने वाले महाकुंभ के प्रस्तावों पर चर्चा की। वहीं मुख्य सचिव ने कहा कि आने वाले महाकुंभ के लिए प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में कोई समस्या ना हो।

बता दें कि महाकुंभ में कई तरह के स्थाई और अस्थाई कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही गंगा को भी स्वच्छ बनाए रखने के लिए भी कार्य किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static