पाकिस्तान ने अमेरिका के काली सूची निर्णय को नाकारा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 04:51 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने खुद को धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले राष्ट्रों की काली सूची में रखने के अमेरिका के फैसले को एकतरफा और राजनीतिक रूप से प्रेरित करार दिया है।
PunjabKesari
अमेरिका ने पाकिस्तान, चीन, सऊदी अरब, म्यामां, इरित्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, सूडान, तजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को कांग्रेस की वार्षिक रिपोर्ट के तहत धार्मिक अल्पसंख्यक नागरिकों और मानवाधिकारों की रक्षा करने में लगातार एवं क्रमबद्ध विफलताओं के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ‘कंट्री ऑफ पर्टीकुलर कन्सर्न’ (सीपीसी) का दर्जा दिया था।
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान, अमेरिका की एकतरफा और राजनीतिक रूप से प्रेरित उसकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में जारी की गई सूची को नाकारता है।’’ उसने कहा कि इन दर्जों से पूर्वाग्रह स्पष्ट हैं और इसकी प्रमाणिकता और निष्पक्षता के साथ-साथ स्वयंभू ज्यूरी पर भी गंभीर सवाल उठते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News