विस अध्यक्ष से नाराज विपक्ष ने किया वाकआऊट, विधानसभा के बाहर की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 03:58 PM (IST)

धर्मशाला: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी सदन में विपक्ष ने हंगामा करते हुए वाकआऊट कर दिया। जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे के करीब प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में हंगामा कर दिया तथा सत्तापक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लगातार 15 मिनट तक नारेबाजी करने के बाद वाकआऊट कर दिया। बता दें कि विपक्ष जनजातीय मुद्दे पर चर्चा करने की मांग कर रहा था, जब ऐसा नहीं हुआ तो विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया। सदन से बाहर निकले कांग्रेस विधायकों ने विस अध्यक्ष राजीव बिंदल के खिलाफ नारेबाजी की। नेता विपक्ष ने विस अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्ष ने जनजातीय मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी लेकिन विस अध्यक्ष ने ये कहकर मांग ठुकरा दी कि मामला अभी कोर्ट के विचाराधीन है।

विपक्ष को बिना बताए लिया छात्रों को वर्दी न देने का फैसला

उन्होंने सत्तापक्ष पर आरोप लगाया कि बच्चों को स्कूल वर्दी न देने का फैसला विपक्ष को बिना बताए एकतरफा लिया गया। वर्दी का फैसला कैबिनेट में लेने से पहले सदन में मुख्यमंत्री को जानकारी देनी चाहिए थी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष के मुद्दे गायब कर भाजपा विधायकों के मुद्दे डालकर सदन में एजैंडे का भगवाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का एन.टी.पी.सी. का मुद्दा फाइनल एजैंडे से हटा दिया गया। बता दें कि आज सत्र के तीसरे दिन एक घंटे के प्रश्नकाल में 53 सवाल पूछे जाने थे और पहला ही सवाल मुख्यमंत्री से संबंधित था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News