ADB ने 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर के 7.3 प्रतिशत पर रहने के अनुमान को रखा बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष में देश की आॢथक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने के अपने अनुमान को बरकरार रखा है। एडीबी ने बुधवार को जारी अपने ‘आउटलुक सप्लीमेंट’ में कहा कि औद्योगिक एवं कृषि उत्पादन ऊंचा रहने और निर्यात में सुधार से देश की आर्थिक वृद्धि दर में तेजी बनी हुई है।

एडीबी ने अगले वित्त वर्ष 2019-20 में आॢथक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। एडीबी ने कहा कि वृद्धि दर को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ जोखिमों के बावजूद यह वृद्धि दर बरकरार रहेगी। एडीबी ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रही जो उसी वित्तवर्ष की पहली तिमाही में 8.2 प्रतिशत थी। इस प्रकार पहली छमाही में वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही। कच्चे माल की लागत बढऩे, कच्चे तेल के ऊंचे भाव का व्यापार पर नकारात्मक असर, ग्रामीण मांग में कमजोरी के चलते आॢथक वृद्धि दर में सुस्ती आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News