बिहार की जेलों में DM और SP के नेतृत्व में हुई छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 02:48 PM (IST)

पटना: बिहार की विभिन्न जेलों में बुधवार को एक साथ छापेमारी की गई। इस छापेमारी के चलते कैदियों मे हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। यह छापेमारी राज्य की कानून व्यवस्था को देखते हुए की गई।
PunjabKesari
जेल आईजी मिथलेश मिश्रा ने छापेमारी की पुष्टि की है। गोपालगंज जिला के चनावे मंडल कारा में डीएम अनिमेष कुमार पराशर व एसपी बाबू राम के नेतृत्व में एक साथ सभी वार्डों में अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कैदी वार्ड से चार्जर, खैनी के 15 पैकेट, टार्च की बैट्री और मोबाइल नंबर दर्ज डायरी मिली है।
PunjabKesari
इसके अतिरिक्त बक्सर सेंट्रल जेल, छपरा मंडल कारा, मधुबनी-झंझारपुर उपकारा, मोतिहारी के सेंट्रल जेल, वैशाली मंडल कारा, सीवान जेल, लखीसराय मंडल कारा, शेखपुरा मंडल कारा में में छापेमारी की गई। यह छापेमारी डीएम और एसपी के नेतृत्व में हुई। अधिकारियों के द्वारा जेलों से बरामद हुए आपत्तिजनक सामान की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static