वाराणसी: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर नाविकों ने की हड़ताल, सरकार को दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 02:23 PM (IST)

वाराणसीः धर्म की नगरी वाराणसी में गंगा नदी में आज नाविकों ने नौका हड़ताल कर दी है। नौका हड़ताल के दौरान दशाश्वमेध घाट पर सैकड़ों की संख्या में जुटकर नाविकों ने प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

PunjabKesariनौका हड़ताल किए नाविक गंगा में चल रहे क्रूज को बंद करने सहित 6 सूत्रीय मांगों के समर्थन में लामबंद है। इनमें मुख्य रूप से नाविकों के परिवार के युवकों को गोताखोर जल पुलिस में भर्ती, गंगा के उस पार नाविकों को पट्टे पर परम्परानुसार खेती करने की अनुमति और प्रशासन द्वारा रोज नए नियम बनाकर नाविकों का शोषण रोकने के साथ ही नावों का पुनः पंजीकरण करने की मांग है। नाविकों ने अपनी मांगे जल्द पूरा न होने पर अनिश्चिकालीन नौका संचालन बंद करने की चेतावनी भी सरकार को दी है।

 

 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static