इस साल फिर ‘वेरी पुअर’ कैटेगिरी में पहुंचा शहर का एयर पॉल्यूशन लैवल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 01:24 PM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : 15 दिन में कई बार चंडीगढ़ की हवा इतनी खराब हुई कि एयर क्वालिटी ‘वेरी पुअर’ कैटेगिरी तक जा पहुंची। चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (सी.पी.सी.सी.) से प्राप्त आंकड़ों को देखा जाए तो नवम्बर में तीन बार ऐसे मौके आए जब अलग-अलग लोकेशंस पर लगाई गई मशीनों में एयर क्वालिटी इंडैक्स ने 300 का आंकड़ा पार कर दिया जोकि वेरी पुअर कैटेगिरी में आता है। 

विशेषज्ञ इसे चंडीगढ़ में रहने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी मान रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों से प्रशासन एयर क्वालिटी को दुरुस्त करने के लिए प्लानिंग तो कर रहा है लेकिन अभी तक इसका कोई फायदा दिखाई नहीं दे रहा। यही नहीं, विशेषज्ञों की मानें तो तापमान में गिरावट के साथ ही एयर क्वालिटी और भी खराब होती जाएगी।

एयर पॉल्यूशन इंडैक्स को यूं समझिए :
-0 से 50 तक को गुड एयर क्वालिटी के तौर पर रखा जाता है।
-51 से 100 तक को सेटिसफैक्ट्री कहा जाता है।
-101 से 200 तक को मॉडरेट कैटेगिरी में रखा जाता है।
-201 से 300 का आंकड़ा पुअर कैटेगिरी में आता है।
-301 से 400 तक के आंकड़े को वेरी पुअर कैटेगिरी में लाया जाता है।
-01 से 500 को सीवियर कैटेगिरी में रखा जाता है।

इन तारीखों में बढ़ा एयर पॉल्यूशन
24 नवम्बर
इमटैक-39 : ए.आई.क्यू.-207
कैंबवाला : ए.आई.क्यू.-207

28 नवम्बर
सैक्टर-17 : ए.आई.क्यू.-223
इंडस्ट्रीयल एरिया : ए.आई.क्यू.-338
पेक-12 : ए.आई.क्यू.-227

29 नवम्बर 
सैक्टर-17 : ए.आई.क्यू.-318
कैंबवाला : ए.आई.क्यू.-315

3, 5 दिसम्बर
इंडस्ट्रीयल एरिया : ए.आई.क्यू.-290
ए.आई.क्यू.-227


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News