फिरोजपुर पहुंची स्वच्छ भारत तंदुरुस्त पंजाब यात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 12:29 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार, मल्होत्रा, परमजीत, मनदीप): स्वच्छ भारत तंदुरुस्त पंजाब यात्रा लेह-जम्मू से शुरू हुई थी व हिमाचल प्रदेश के जरिए पंजाब में गत दिवस पहुंची। उसका फिरोजपुर में पहुंचने पर बंगाली पुल पर स्वागत किया गया।

इस यात्रा तहत आज लोगों को पौष्टिक खाने संबंधी जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता रैली निकाली गई जिसको बलविन्द्र सिंह धालीवाल आई.ए.एस. डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर ने हरी झंडी दिखाकर जिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स से रवाना किया गया। रैली की अध्यक्षता डा. सुरिन्द्र कुमार सिविल सर्जन फिरोजपुर ने की और सिविल अस्पताल में एक समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा हलवाई, करियाना स्टोर के मालिकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड ऑग्र्रेनाइजेशन ऑफ इंडिया से पुष्पिन्द्रजीत कौर, सहायक डायरैक्टर व अशीश ठाकुर ने भोजन को तैयार, पैक व परोसते समय प्रयोग होने वाली सावधानियों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज से ही अपने खाने में नमक, चीनी व तेल की मात्रा कम की जाए और तंदुरुस्त जीवन व्यतीत किया जाए।

फूड सेफ्टी अवेयरनैस व ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन नई दिल्ली की ट्रेनर मिस आंचल भाटिया ने खाने को अखबारों में पैक करने व प्लास्टिक में गर्म खाने-पीने वाली वस्तुओं को पैक करने के नुक्सान संबंधी जानकारी दी। इस जागरूकता रैली तहत फिरोजपुर में दिल्ली गेट, मेन जी.टी. रोड पर नाटक द्वारा लोगों को स्वच्छ खान-पान संबंधी जागरूक किया गया। इस मौके पर डा. अनिता जिला स्वास्थ्य अफसर, डा. वनीता भुल्लर, एस.एम. मनजिन्द्र सिंह ढिल्लों, फूड सेफ्टी अफसर, सुखमंदर सिंह जिला मास मीडिया अफसर आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News