योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं: प्रिंसिपल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 12:22 PM (IST)

 

इंद्री(योगेश): पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा हलके के गांव खानपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के हरियाणा प्रदेश के योग निरीक्षक आचार्य भुवनेश व करनाल के योग प्रचारक मुकेश शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत कर स्कूल के विद्याॢथयों को व शिक्षकगणों को योग संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को योगिक क्रियाएं करवाकर योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।
 

आचार्य भुवनेश ने कहा कि यदि हमें स्वस्थ रहना है तो अपने जीवन में हमें योग को धारण करना पड़ेगा। आज बाबा रामदेव की अथक प्रयासों से योग पूरे विश्व में जाने जाना लगा हैतथा वह समय दूर नहीं जब हम योग के माध्यम से विश्व गुरु कहलाएंगे। उन्होंने आयुर्वेद के बारे में भी जानकारी दी।प्रिंसिपल विवेक सिंह ने कहा कि योग हमारी प्राचीन पद्धति जिसको हम भूल चुके थे लेकिन बाबा रामदेव ने इस पद्धति को पूर्णतया जीवित कर इसका प्रचार-प्रसार पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व में कर डाला है। उन्होंने विद्याॢथयों से अपील की कि वह 24 घंटे में 1 घंटा अपने शरीर के लिए अवश्य निकाले और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर योग शिक्षक विजय काम्बोज, प्राध्यापक सूरजभान, प्रदीप कुमार, संदीप कौर, जसमेर सिंह आर्य, सोनिया, विजयपाल, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, संजीव कुमार व सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static