लिफ्ट के बहाने गाड़ी भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:55 AM (IST)

रोहतक: रोहतक पुलिस ने 4 महीने पहले पंजाब के युवक से लिफ्ट लेकर रोहतक में गाड़ी को विश्वास में लेकर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रभारी थाना शहर निरीक्षक जगबीर सिंह ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 24 जुलाई को सतनाम राय पुत्र निर्मल राय कैलाश नगर सोडंल जालंधर पंजाब ने थाना में शिकायत दी कि वह 23 जुलाई को अपनी कार लेकर रोहतक के लिए अपने घर से चला था।

जालंधर के लिए निकलने के बाद एक युवक जो अपने आप को फौजी बता रहा था, लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठ गया। रोहतक पहुंचने के बाद जब खाना खाने के लिए होटल पर रुके तो युवक ने उसको विश्वास में लेकर गाड़ी की चाबी मांगने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने सतनाम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। सहायक उप निरीक्षक सुभाष ने मामले में छानबीन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दादरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमित पुत्र राजबीर गांव नांदा जिला दादरी का रहने वाला है और जालंधर आर्मी में नौकरी करता है। पुलिस गाड़ी को आरोपी के घर से पहले ही बरामद कर चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static