सोलन के 119 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:53 AM (IST)

सोलन (पाल): सोलन शहर सहित 119 गांवों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने गिरि पेयजल योजना पर ऑटोमैटिक गैस क्लोरीनेशन प्लांट स्थापित किया है। फिलहाल इसकी टैस्टिंग का काम चला हुआ है। यह प्लांट धारों की धार पर दोनों मेन पाइप लाइनों पर स्थापित किया गया है। इस पर करीब 11 लाख रुपए खर्च हुए हैं। विभाग का दावा है कि इस प्लांट के स्थापित होने के बाद पानी की क्लोरीनेशन में मानवीय चूक की संभावना समाप्त हो जाएगी। अभी तक विभाग द्वारा गिरि पेयजल योजना के स्टोरेज टैंकों में मैनुअल क्लोरीनेशन की जा रही थी। यदि किसी दिन कर्मचारी अवकाश पर हो तो कई बार यह होती भी नहीं थी लेकिन गैस क्लोरीनेशन प्लांट के स्थापित होने के बाद 24 घंटे क्लोरीनेशन होगी।

मेन लाइन में जब तक पानी की आपूर्ति चलती रहेगी, तब तक क्लोरीनेशन होती रहेगी। जब पानी की आपूर्ति नहीं होगी तो यह प्लांट अपने आप ही बंद हो जाएगा। इस प्लांट के स्थापित होने से जलजनित बीमारियां फैलने की संभावना काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। विभाग इसे एक वर्ष के लिए ठेके पर दे रहा है। प्लांट को चलाने और आप्रेशन मैंटीनैंस की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। गिरि पेयजल योजना से प्रतिदिन करीब 140 लाख लीटर पानी की आपूर्ति होती है। यह प्लांट अश्विनी पेयजल योजना पर स्थापित है। यहां पर विदित रहे कि गिरि पेयजल योजना से सोलन शहर के अलावा सोलन व कसौली निर्वाचन क्षेत्र के करीब 119 गांवों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस योजना से करीब 90,000 की आबादी लाभान्वित हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News