जमीन बेचने के नाम पर 20 लाख की ठगी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:30 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : करनाल में जमीन बेचने के नाम पर जालंधर की महिला और व्यक्ति ने सैक्टर-8 निवासी से 20 लाख की ठगी कर ली। सैक्टर-8 निवासी त्रिलोचन सिंह ने जमीन के कागजात चेक किए तो जमीन पहले ही किसी ओर को बेची हुई मिली। त्रिलोचन सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। 

सैक्टर-36 थाना पुलिस ने त्रिलोचन सिंह की शिकायत पर जालंधर के गांव काकोहा निवासी हरमोहिंदर कौर और पुनीत सिंह पर धोखाधड़ी व साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया। त्रिलोचन सिंह ने शिकायत में बताया कि उन्होंने हरमोहिंदर कौर और पुनीत सिंह के साथ करनाल स्थित नीलोखेड़ी के पास जमीन का एक करोड़ बीस लाख में सौदा तय हुआ था। 

उन्होंने 21 जुलाई, 2018 को 20 लाख रुपए बतौर बयाना हरमोहिंदर कौर और पुनीत को दे दिया। जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि जिस जमीन को वह खरीद रहा है, वह जमीन पहले बिकी हुई है। त्रिलोचन सिंह ने बयाने के दिए 20 लाख वापस मांगे तो आरोपी बहाने बनाने लगे। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News