संसद का शीतकालीन सत्रः सुपौल की कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में पेश किया स्थगन प्रस्ताव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली/सुपौलः संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बिहार के सुपौल से कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। भारतीय रिजर्व बैंक और नोटबंदी को लेकर सांसद ने यह स्थगन प्रस्ताव लोकसभा में रखा।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर बुधवार का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने की आशंका जताई जा रही है। सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने विपक्ष को सदन की कार्यवाही चलने देन की अपील भी की थी।

सत्र के दौरान जहां एक तरफ केंद्र सरकार कई लंबित समेत नये विधेयकों को पास कराने में जुटी है वहीं विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों को घेरने के लिए तैयार है। विपक्ष के द्वारा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए किसानों की समस्याओं, अर्थव्यवस्था की स्थिति सहित कई अन्य मुद्दों को उठाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static