RBI निदेशक मंडल की 14 दिसंबर को होने वाली बैठक में फिलहाल कोई बदलाव नहीं: गर्ग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:18 AM (IST)

 

नई दिल्लीः आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने मंगलवार को कहा कि 14 दिसंबर को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में अब तक कोई बदवाल नहीं किया गया। उर्जित पटेल के सोमवार को आरबीआई के गवर्नर पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद आरबीआई निदेशक मंडल की बैठक पर संशय के बादल मंडराने लगे थे।

हालांकि, सरकार ने तेजी दिखाते हुए पूर्व आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को मंगलवार को रिजर्व बैंक का 25वां गवर्नर नियुक्त कर दिया। आरबीआई की 14 दिसंबर को होने वाली बैठक में संचालन सुधार समेत विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। गर्ग ने संवाददाताओं से यहां कहा, 'फिलहाल 14 दिसंबर को ही बैठक होनी है। यदि आरबीआई कोई और फैसला लेता है तो हमें पता चल जाएगा।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News