बिगड़ी रही परिवहन व्यवस्था, यात्री परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:13 AM (IST)

 

भिवानी(मोटू): जिले में 16 नवम्बर से बिगड़ी परिवहन व्यवस्था मंगलवार को और ज्यादा बिगड़ गई। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार सुबह से लेकर दोपहर तक विभाग जिले के लोकल रूट खासकर लोहारू, बहल और जींद रूट पर इक्का-दुक्का बसों को ही भेज पाया। अब यहां के अधिकारियों की भी समझ में नहीं आ रहा कि आखिर वे इस बिगड़ी हुई परिवहन व्यवस्था पर किस तरह काबू पाएं।

इसके लिए अधिकारियों ने जिले के सभी रूट की नई समय-सारिणी और नई रोटेशन बनानी शुरू कर दी है। यहां बता दें कि परिवहन विभाग ने 15 नवम्बर को एक पत्र जारी करते हुए प्रदेश के सभी डिपो के जीएम को आदेश दिए थे कि वे अपने अपने डिपो के चालकों और परिचालकों के ओवरटाइम खत्म करें। तो वह सम्बंधित डिपो जी.एम. के वेतन से काटा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static