ट्रक चालक व क्लीनर पर फायर कर नकदी छीनने का आरोपी काबू

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:11 AM (IST)

भिवानी(ब्यूरो): सी.आई.ए. पुलिस ने भिवानी-रोहतक सड़क मार्ग पर बामला व खरक के बीच ट्रक ड्राइवर से गन प्वाइंट पर मारपीट, नकदी लूटने के आरोपित बामला निवासी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपित से लूट की अन्य वारदातों को खुलासा होने की संभावना है।

यह था मामला महेन्द्रगढ़ जिले के मोहनपुर निवासी ट्रक ड्राइवर संजय अपने क्लीनर बेगुसराय के नवलागढ़ निवासी दीपक पासवान के साथ ट्रक में जूई से तुड़ा भरकर सोनीपत के खरखौदा जा रहे थे। जब उनका ट्रक बामला से कुछ दूरी पर खरक की तरफ निकला तो पिछे से 2 अलग-अलग बाइकों पर सवार 5 सवार थे। शिकायत में उन्होंने बताया कि जिस बाइक पर 3 युवक सवार थे।

इस दौरान 2 युवकों गाड़ी में बैठकर गन प्वाइंट ड्राईवर से 11000 रुपए की नगदी व मोबाइल छीन लिया। उन्होंने उसे छुड़वाने की कोशिश की तो क्लीनर पर जान से मारने के इरादे से फायर कर दिया, जिससे गोली उसकी पीठ पर लगी। हमलावर मौके से बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। सी.आई.ए. जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि सी.आई.ए. ने बामला व खरक के बीच ट्रक ड्राईवर व क्लीनर पर फायर कर नगदी व मोबाइल छीनने के आरोपी बामला निवासी सुनील केो गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static