मौसम के बदले मिजाज ने जनजीवन किया प्रभावित, किसानों के चेहरे खिले

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 10:01 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): कुछ दिनों से हल्की धुंध पडऩे से जहां एक ओर आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं बदल रहे मौसम व पड़ रही ठंड से किसानों के चेहरों पर खुशी झलकती नजर आ रही है क्योंकि फसलों पर इस ठंड का काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है।

श्री मुक्तसर साहिब के गांव काऊनी के कुछ किसानों के साथ ठंड का फसलों पर पड़ रहे प्रभावों संबंधी बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह ठंड गेहूं, सरसों, आलू आदि की फसल के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस ठंड में गेहूं के साथ-साथ हर फसल अधिक होती है, जिससे गेहूं की पैदावर में विस्तार होता है।

अभी तक तो यह ठंड आलू व सरसों की फसल के लिए भी अच्छी है क्योंकि कोहरे के साथ आलू और सरसों की फसल का नुक्सान होता है, परन्तु ऐसी ठंड फसल के लिए सही रहती है। किसान अमरजीत सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल पर पड़ रही ठंड उनकी फसल के लिए झाड़ भी बढ़ा सकती है और पिछले एक हफ्ते से हल्की धुंध व पड़ रही ठंड से गेहूं की फसल के पत्ते भी चौड़े हो रहे हैं, जिससे खेतों में हरियाली में विस्तार हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News