भिगान में नहीं अब लड़सौली में लगेगा टोल प्लाजा, 13 बूथों पर वसूला जाएगा टैक्स

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 09:08 AM (IST)

राई(प्रवीन): हाईवे पर भिगान टोल प्लाजा अब लड़सौली गांव में चला गया है। हालांकि, टोल फीस पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन खास बात यह है कि अब उन ढाबों व होटलों को राहत मिलेगी जो भिगान में टोल प्लाजा स्थापित होने के बाद से प्रभावित थे।

वहीं, टोल पर जाम को देखते हुए बूथों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। 10 की बजाय अब 13 बूथों पर टोल टैक्स वसूला जाएगा। शिफ्ट होने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 13 दिसम्बर से पूरी तरह से नए बूथों पर टोल वसूला जाएगा व पुराने बूथों को हटा दिया जाएगा।

सहकार ग्लोबल कम्पनी के कपिल ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद 13 दिसम्बर तक टोल प्लाजा को नए टोल प्लाजा पर शिफ्ट करना है। कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए मंगलवार शाम को ही दिल्ली लेन को शुरू कर दिया गया है। वीरवार से पानीपत लेन को भी शुरू कर दिया जाएगा। वाहन चालकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static