2 किलो अफीम सहित तस्कर काबू

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 08:56 AM (IST)

मोगा(आजाद): पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों को काबू करने के लिए बनाई गई काऊंटर इंटैलीजैंस ने आज एक अफीम तस्कर को काबू करके उससे 2 किलो अफीम बरामद की।

काऊंटर इंटैलीजैंस रेंज फिरोजपुर के ए.आई.जी. नरेन्द्रपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि मोगा काऊंटर इंटैलीजैंस टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि गुरलाल सिंह निवासी मोगा अफीम तस्करी का धंधा करता है तथा वह अपनी कार में अफीम लेकर जा रहा है। इस पर मोगा टीम द्वारा जी.टी. रोड के मुख्य चौक के पास नाकाबंदी करके कार सवार कथित तस्कर गुरलाल सिंह को घेर लिया तथा कार की तलाशी लेने पर उसमें से 2 किलो अफीम बरामद की गई।

इस संबंध में काऊंटर इंटैलीजैंस के थाना फाजिल्का में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। कथित तस्कर यू.पी. से अफीम लाता था, जिसको पूछताछ के बाद आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। उससे अफीम तस्करी के अहम सुराग मिलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News