बिजली विभाग का कारनामा, बिजली का बिल देख उड़े दुकानदार के होश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 09:06 PM (IST)

डल्हौजी: बिजली विभाग की कथित लापरवाही के चलते एक उपभोक्ता के उस वक्त होश उड़ गए जब उसे 10 करोड़ रुपए का बिल मिला। जानकारी के अनुसार उपमंडल डल्हौजी के गोली गांव में स्थित लालजी निटवियर के मालिक गौरव खन्ना को इस इकाई का जब इस माह का बिल मिला तो उसे देखकर उसके होश उड़ गए क्योंकि उक्त बिल में 10,47,99,570 रुपए की राशि अंकित थी, जिसे जमा करने की तिथि 24 दिसम्बर अंकित है। इस संबंध में बात करने पर गौरव खन्ना ने बताया कि उनका मासिक बिजली का बिल आमतौर पर 40 से 50 हजार के करीब ही आता है लेकिन इस बार बिल देखकर तो वह घबरा ही गया। उसने इसके लिए विद्युत विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली को जिम्मेदार बताया और मांग की है कि जल्द इस बिल को ठीक किया जाए।

इनता बिल थमाना अपने आप में एक लापरवाही

गौरतलब है कि डल्हौजी उपमंडल का मासिक राजस्व डेढ़ करोड़ रुपए के करीब होता है, ऐसे में 10 करोड़ का बिल किसी को थमाना अपने आप में एक लापरवाही को दर्शाता है। वहीं बिजली बोर्ड मंडल डल्हौजी के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि यह एक तकनीकी गलती के कारण हुआ है। इसे ठीक कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News