11 दिसंबर Sport's Wrap-Up: पढ़ें दिनभर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 08:35 PM (IST)

स्पोटर्स डेस्क: भारत से पहले टेस्ट में मिली हार के बाद आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन कुछ बाैखला से गए हैं। उन्होंने अपने खिलाड़ियों को सबक ना देने की बजाय डीआरएस पर ही सवाल उठा दिए। वहीं तिरंदाज दीपिका कुमारी ने अतनु दास के साथ सगाई की जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं। पंजाब केसरी स्पोर्ट्स डेस्क आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने बिजी शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज़ बुलेटिन में हम आपको खेल जगत से जुड़ीं अब तक की बड़ी ख़बरों से रूबरू करवाते हैं। पढ़िए एक क्लिक में-

पूर्व क्रिकेटर बोला- पुजारा है भारत की दीवार, हम उसपर निर्भर हो सकते हैं
पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज करसन घावरी ने एडीलेड में मैन आफ द मैच बने पुजारा के योगदान पर घावरी ने कहा, ‘‘राहुल द्रविड़ के बाद चेतेश्वर पुजारा (भारतीय क्रिकेट की) दीवार है। वह चीन की दीवार की तरह भारत की दीवार है। भारतीय टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा भारत की दीवार है।’’

VIDEO : फिनिशिंग लाइन से 3 सैकेंड पहले गिरा केन्या का धावक, रेंगकर पूरी की रेस
ज्यूरिख में चल रही मालागा मैराथन के दौरान केन्या के दौड़ाक एलियुड किबेट के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसे वह पूरी जिंदगी भूल नहीं पाएंगे। मैराथन में दूसरी पोजीशन पा रहे एलियुड जब फिनिशिंग लाइन से मात्र 3 सैकेंड की दूरी पर थे, तब लडख़ड़ाकर गिर गए। एलियुड जब तक संभलते उनके पीछे वाले दो खिलाड़ी आगे निकल गए। एलियुड ने फटाफट रेंगते हुए अपनी रेस पूरी की। घटना के कारण एलियुड अपना सिल्वर मैडल भी गंवा बैठे। उन्हें चौथे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा।
sports

सत्यरूप ने ‘पिको डे ओरिजाबा’ शिखर पर जन-मन-गण गाते हुए फहराया तिरंगा
भारत के पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत ने उत्तरी अमेरिका के मैक्सिको में माउंट पिको डे ओरिजाबा के शिखर पर पहुंचकर वहां जन-मन-गण गाते हुए तिरंगा फहराया जो सभी भारतीयों के लिए गौरव का क्षण बन गया। सत्यरूप ने यह चढ़ाई हाल में पूरी की। सत्यरूप को अब विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल एक शिखर पर चढऩा बाकी है। उन्होंने 18 जनवरी को माउंट सिडले पर चढऩे का लक्ष्य तय किया है। इससे वह सातों महाद्वीपों की सात चोटियों और सात ज्वालामुखी पर्वतों को फतेह करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन जाएंगे।

कप्तान विराट का खुलासा- जीत के बाद भी गम में डूबे थे ईशांत
भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट जीत लिया है लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अभी भी दुखी है। इसका खुलासा खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किया है। कोहली ने बताया कि मैच दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर ईशांत काफी परेशान थे। हालांकि ईशांत ने मैच दौरान 95 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे लेकिन अहम मौके पर ‘नो बॉल’ ने जहां भारतीय टीम को कुछ मुश्किल में डाल दिया तो वहीं इशांत को भी परेशान किया था।  

बिंदी वाली रैसलर, पति को कंधे पर उठाकर लगाती है बैठकें; शौक है मर्दों को पीटना
डब्लयूडब्लयूई की रैसलर केटी फोर्ब्स इन दिनों चर्चा में चल रही है। दरअसल केटी फोर्ब्स की एक वीडियो इन दिनों वायरल चल रही है जिसमें वह पूर्व रैसलर व अपने पति रोब वेन डेम को कंधे पर उठाकर बैठकें लगाती नजर आती हैं। सुडौल शरीर की मालिक केटी संजने संवरने में भी काफी दिलचस्पी दिखाती है। बीते दिनों इंडिया टूर पर आई केटी ने माथे पर बिंदी भी लगाई थी। सूत्र बताते हैं कि केटी को बिंदी लगाना इतना पसंद है कि वह अब इसका इस्तेमाल कई इवैंट में कर चुकी है।
Sports News

तीरंदाज दीपिका कुमारी की अतनु दास से हुई सगाई, देखें तस्वीरें
भारतीय तीरंदाजों दीपिका कुमारी और अतनु दास ने यहां एक समारोह में सगाई कर ली और ये दोनों अगले साल विवाह के बंधन में बंधेंगे। रातू-चट्टी में 24 साल की दीपिका घर में पारंपरिक पूजा हुई और इस दौरान 26 साल के दास के साथ उनकी सगाई भी हुई। दीपिका ने इस दौरान दूधिया और हरे रंग की लहंगा-चुन्नी पहनी थी।

एडिलेड में हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई टीम, कप्तान ने उठाए DRS पर सवाल
पहली बार ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत का सपना लेकर आई भारतीय क्रिकेट टीम ने दस साल में पहली टेस्ट जीत हासिल की। इस हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई विकेट डीआरएस की वजह से नहीं मिले। एडिलेड टेस्ट के दौरान स्पिनर नाथन लॉयन के 3 विकेट डीआरएस के बाद पलटे गए। यही देखने के बाद टिम पेन ने बॉल ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी पर ही सवाल खड़े कर दिए है

ये हैं वो 3 बल्लेबाज जिनकी IPL 2019 में लग सकती है करोड़ों की बोली
आईपीएल सीजन 2019 के लिए जयपुर में 70 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। इसमें इस बार सिर्फ एक दिन 70 खिलाड़ियों पर टीमें दांव लगाएंगी। जिनमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। इस साल सभी आठ टीमों के पास कुल 145.25 करोड़ की मोटी रकम है। ऐसे में फ्रेंचाईजी 3 ऐसे बल्लेबाजों पर पैसा बहाना चाहेगी जो माैजूदा समय में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। काैन हैं वो खिलाडी़ आइए जानें-
hetymer image

रोनाल्डो ने मेसी को दी चुनौती, कहा- जो मैंने किया वो करके दिखाओ
दिग्गज फुटबाॅलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लंबे समय से मैदान में उनके प्रतिस्पर्धी रहे लियोनेल मेस्सी को कुछ नया करने की सलाह देते हुए स्पेन के बाहर किसी अन्य लीग से जुडऩे की चुनौती दी। रोनाल्डो ने इटली के क्लब यूवेंटस से जुडऩे के 150 दिन पूरे होने के मौके पर सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं चाहूंगा कि वह एक दिन मेरी तरह इटली आए। मुझे उम्मीद है कि वह भी मेरी तरह चुनौती को स्वीकार करेंगे लेकिन अगर वह वहां खुश है तो भी मैं उनका सम्मान करता हूं।’

Test Ranking: पुजारा ने वाॅर्नर आैर रूट को पछाड़ा, कोहली की बादशाहत खतरे में
आईसीसी की बल्लेबाजों की ताजा विश्व रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे। पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट मैच में 123 और 71 रन की पारियां खेली जिससे वह बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रूट और डेविड वार्नर को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वह तीसरे नंबर पर काबिज स्टीवन स्मिथ से 55 अंक पीछे और पांचवें नंबर के रूट से 39 अंक आगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News