10 जीबी रैम और Wrap Charge टेक्नोलॉजी के साथ OnePlus 6T McLaren Edition लांच

12/11/2018 6:32:44 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी वनप्ल्स ने मार्केट में OnePlus 6T स्मार्टफोन के McLaren Edition को लांच कर दिया है। वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन 10 जीबी रैम और कंपनी की नई फास्ट चार्जिंग तकनीक वार्प चार्ज 30 के साथ लैस है। OnePlus 6T McLaren Edition को खास McLaren सिगनेचर कलर, Papaya Orange कलर में लांच किया गया है। इसके ग्लास बैक के पीछे कार्बन फाइबर पैटर्न दिया गया है। स्मार्टफोन के डिजाइन में चेंज नहीं किया गया है लेकिन इसका कलर पैटर्न और कार्बन फाइबर पैटर्न इसे McLaren की तरह एक रेसिंग इंस्पायर्ड लुक देता है। कंपनी ने फिलहाल पश्चिमी यूरोप और उत्तरी अमरीका में इन फोन की उपलब्धता के बारे में बताया है। भारत में OnePlus 6T McLaren Edition को बुधवार को लांच किया जाना है।

PunjabKesariकीमत
यूनाइटेड किंगडम में OnePlus 6T McLaren Edition को 649 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 58,800 रुपए) में बेचा जाएगा। वहीं कंपनी के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मंहगे मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट की कीमत 579 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 52,500 रुपए) से बहुत ज़्यादा है। 

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। OnePlus 6T McLaren Edition ड्यूल-सिम एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है।

PunjabKesariचार्जिंग

इस नए फोन में 3700mAh की बैटरी को दिया गया है। वहीं इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसे कंपनी ने “Wrap Charge” टेक्नोलॉजी का नाम दिया है। वनप्लस का कहना है कि 20 मिनट के चार्ज में यह आपको पूरे दिन के बराबर का बैटरी बैकअप दे सकता है।

PunjabKesari
कैमरा

वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में सुपर स्लो मोशन वीडियो भी। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है और यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। 

PunjabKesariकनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी फीचर में इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को शामिल किया गया हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static