चीन ने 1100 सोशल मीडिया खाते और 31 वेबसाइट की बंद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 06:16 PM (IST)

बीजिंगः चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय (एमपीएस) ने इस साल की शुरुआत से संदिग्ध रूप से ट्रोलिंग गतिविधियों में लिप्त या फिरौती की मांग करने वाले संदेश साझा कर रही 1,100 सोशल मीडिया खातों और 31 वेबसाइटों को बंद कर दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन सामग्री पोस्ट करने के लिए किराए पर रखे गए ऑनलाइन ट्रोल या घोस्ट राइटर्स के 28 मामलों का भंडाफोड़ किया, जो गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त थे। कई चरणों में चले इस अभियान में 67 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

मंत्रालय के मुताबिक, 80 से ज्यादा उद्यमों और संस्थानों को ब्लैकमेल किया गया था। एक बयान में एमपीसी ने कहा कि ये संदिग्ध फिरौती, धोखाधड़ी, अवैध कारोबार में शामिल थे और व्यक्तिगत जानकारियों का दुरुपयोग कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News