CM ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से की मुलाकात, केंद्र की योजनाओं से जुड़े विषयों पर की चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 05:39 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। इस दौरान सीएम और केंद्रीय मंत्री के बीच उत्तराखंड में संचालित ग्रामीण विकास की केंद्र पोषित योजनाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड में पिरूल एकत्रीकरण कार्य को मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) में शामिल करने और पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) के अन्तर्गत 181 सड़कों और 119 सेतुओं के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।

वहीं सीएम रावत ने नरेंद्र सिंह तोमर से राज्य के सीमांत जिलों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए पोषित 95.44 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करने और एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के अन्तर्गत 13.23 करोड़ की धनराशि निर्गत करने का भी अनुरोध किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static