नाईजीरियन से हेरोइन लेकर शहर में नशा फैलाने वाले तस्कर काबू (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 05:12 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सिरसा पुलिस ने सोमवार को बेगू गांव के पास से एक स्कोडा कार से 200 ग्राम हीरोइन बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। तीनों आरोपी सिरसा के रहने वाले हैं, जो दिल्ली से एक नाइजीरियन से हेरोइन लेते थे और सिरसा जिले के आस पास के गांवों में सप्लाई करते थे। फिलहाल, पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर नाइजीरियन की तलाश शुरू कर दी है।

सिरसा के डीएसपी रविंद्र तोमर ने बताया कि सिरसा पुलिस को मुखबिरी मिली थी कि बेगू गांव के पास  कुछ लोग एक कार में सवार होकर हीरोइन की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 200 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है। तोमर ने बताया कि इन तीनो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों से रिमांड के दौरान नाइजीरियन के बारे में पूछताछ की जाएगी, जल्द ही नाइजीरियन की भी गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static