मारपीट व गाली-गलौच करने वाला उद्घोषित अपराधी धरा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 05:06 PM (IST)

चम्बा: रास्ता रोककर मारपीट करने तथा गाली-गलौच करने के एक मामले में नामजद एक उद्घोषित अपराधी को पुलिस के पी.ओ. सैल ने दबोच लिया है। पुलिस उक्त व्यक्ति को मंगलवार अदालत के समक्ष पेश करेगी। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि मार्च, 2017 में नरसिंह पुत्र चमारू राम निवासी गांव मंगलोह डाकघर झूलाड़ा के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच करने का मामला पुलिस थाना चम्बा में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 504 व 506 के तहत दर्ज किया गया था।

अपने ही गांव से गिरफ्तार हुआ अपराधी

पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद जब चालान अदालत में पेश किया तो अदालती कार्रवाई शुरू होने के बाद नरसिंह कई पेशियों से गायब रहा। इस बात पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया, जिसके चलते उसे दबोचने का जिम्मा पुलिस के पी.ओ. सैल को सौंपा गया। इस सैल को जब जानकारी मिली कि उक्त उद्घोषित अपराधी अपने गांव में ही है तो सैल ने तुरंत प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उसे दबोच लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News