स्कूल प्रबंधन ने दिया डीईओ के नोटिस का जवाब, यह था मामला

12/11/2018 4:59:49 PM

सागर: विद्यालय में स्कूल चपरासी द्वारा नर्सरी की छात्रा से बाथरुम में गंदी हरकत होने के बाद बड़ा फैसला लिया है। जिसमें पारस विद्या विहार सीबीएसई स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर के स्कूल की मान्यता निरस्ती संबंधी नोटिस का जवाब दे दिया है। दूसरी तरफ प्रबंधन ने स्कूल प्राचार्य और स्टाफ से भी घटनाक्रम को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। प्रबंधन ने सुरक्षा संबंधी तमाम कमियों को दुरुस्त करने सहित इस घटना की पुलिस द्वारा चल रही जांच का हवाला दिया है।

PunjabKesari


वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा लेडी गनर व लेडी चपरासी की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है। क्योंकि इस घटना के बाद अभिवावकों ने लेडी स्टाफ की मांग की थी। अभिवावकों से हुई वार्ता के दौरान स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक जैन ने कहा था कि चपरासी व गार्ड को छोड़कर पूरा स्टाफ लेडीज ही है। स्कूल प्रबंधन ने बाथरूम के बाहर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी कोटेशन बुलाए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले स्कूल के चपरासी ने नर्सरी की छात्रा से बाथरुम में गंदी हरकत की थी। जिसके बाद बहुत बड़ा हंगामा हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News