पंजाब सरकार का कैदियों को तोहफा, पैरोल अवधि में वृद्धि

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 04:57 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने गुरु नानक देव जी के 550वें गुरुपूर्व को मुख्य रखते हुए कैदियों को एक तोहफा दिया है, जिसके तहत उनकी पैरोल अवधि एक हफ्ते की बढ़ा दी है।यह फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुर्इ बैठक में लिया गया है।

PunjabKesari

बैठक में शिलांग में सिखों के साथ हुर्इ हिंसा की निंदा की गर्इ और जो स्कूल वहां गिराया गया है उसके पूर्ण निर्माण के लिए सरकार ने 60 लाख की मंजूरी दी है। बैठक की कार्रवार्इ की जानकारी वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने दी। उन्होंने कहा कि पंजाब का पैसा बाहर नहीं जाएगा मगर बाहर से प्रवासियों द्वारा धन भेजने संबंधी नियमों में और छूट दी गर्इ है। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा का अल्पकालीन अधिवेशन में जो लंबित बिल है उन्हें पेश कर पारित कराया जाएगा।
 

PunjabKesari

मनप्रीत बादल ने 3 राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत पर बधार्इ देते हुए कहा कि इन चुनावों में लोगों ने भाजपा को शीशे में उसका चेहरा दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि इस जीत से कांग्रेस वर्करों में उत्साह है वहीं भाजपा में उदासी छार्इ हुर्इ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News