ये है दुनिया का सबसे उम्रदराज नाई, 107 साल में भी करते हैं काम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 04:40 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका के एक बार्बर शॉप पर लोगों को स्मार्ट लुक देने के लिए एंथनी मैनसिनेली नामक व्यक्ति दोपहर 12 से रात 8 बजे तक काम करता है। आप सोचेंगे इसमें खास क्या है। दरअसल, यहां कस्टमर के बाल काट रहा शख्स कोई युवा नहीं बल्कि 107 साल के बुजुर्ग हैं।PunjabKesariदुनिया के सबसे अधिक उम्र के बारबर यानि नाई काम से रिटायर नहीं होना चाहते। एंथनी मैनसिनेली सप्ताह के पांच दिन काम करते हैं। वह करीब 100 साल से बार्बर शॉप पर काम कर रहे हैं। 2007 में वह गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा ले चुके एंथनी का कहना है कि वह काम नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उन्हें घर बैठने पर बोरियत महसूस होती है।
PunjabKesari
इन सालों में एंथनी ने हर उम्र के लोगों के बाल काटे हैं और उनके कस्टमर में उनका 81 साल का बेटा बॉब भी शामिल है। 1911 में जन्मे एंथनी मूल रूप से इटली के रहने वाले हैं लेकिन जब 8 साल के थे तो उनका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News