चुनावी जीत पर कांग्रेसियों का जश्न, आतिशबाजी कर बांटी मिठाइयां

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 04:30 PM (IST)

मेरठः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है। विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग आ चुके हैं। रुझानों में कांग्रेस तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। सामने दिख रही जीत से उत्साहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
PunjabKesari
मेरठ में भी कांग्रेस कार्यकर्ता जीत का जोर-शोर से जश्न मना रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनावी जीत पर जश्न मनाते हुए सड़कों पर लोगों को मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर जमकर कटाक्ष किए।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की सरकार लुभावने वादे करके सत्ता में आई थी, लेकिन जनता से किया कोई भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 2019 चुनाव का बिगुल बज चुका है और जिस तरह इन चुनावों में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है। यह हार 2019 के चुनाव में भी जारी रहेगी और भाजपा का पूर्ण रूप से चुनावी मैदान से सफाया हो जाएगा । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static