हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज: रोहतांग में बिछी बर्फ की सफेद चादर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 03:36 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल में मौसम के बदलाव के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच कुल्लू की ऊंची चोटियों और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार से बर्फबारी हो रही है वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादलों के बीच धूप खिली हुई है। विश्व प्रसिद्व पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में करीब एक फीट ताजा बर्फबारी हुई। मढ़ी में 7 व कोखसर में 5 ईंच ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। बता दें कि बर्फबारी के चलते कई वाहनों की रफ्तार कम हो गई। प्रशासन ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को सावधान रहने की चेतावनी दी है।
PunjabKesari

बर्फ की चादर में ढका कुल्लू

कुल्लू की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। प्राचीन लोकतंत्र गांव मलाणा में करीब ढाई ईंच ताजा बर्फबारी हुई है। कुल्लू, केलांग और लाहौल-स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं और विंटर सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद जग गई है। बता दें कि मनाली में जनवरी में विंटर कार्निवल के लिए देश-विदेश के सैलानियों ने एडवांस बुकिंग करनी शुरू कर दी है। मनाली के सभी होटलों की ऑक्युपेंसी बढ़ गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News