भारत की जीत के बाद गांगुली ने की बड़ी भविष्यवाणी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 02:12 PM (IST)

कोलकाताः पूर्व भारतीय कप्तान साैरव गांगुली ने 'विराट सेना' की आॅस्ट्रेलिया पर पहले टेस्ट में जीत पाने पर खूब प्रशंसा की। उन्होंने आगामी मैचों पर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि  ‘‘यह शानदार जीत है। यह कड़े मुकाबले वाली और बेहद प्रतिस्पर्धी श्रृंखला होगी। सभी मैचों में नतीजे निकलेंगे।’’          

गांगुली ने कहा कि विराट कोहली और उनकी टीम को आॅस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए कड़ी चुनौती पेश करनी होगी। भारत ने एडीलेड में पहले टेस्ट में 31 रन की जीत के साथ आस्ट्रेलिया में 70 साल में पहली बार 1-0 की बढ़त बनाई।
team india image      

आॅस्ट्रेलिया में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गांगुली के नेतृत्व में ही रहा था जब 2003-04 में टीम श्रृंखला 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी। चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा।      

सचिन ने भी किया इस मैच को याद

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेुंदलकर ने भी याद किया और ट्वीट किया, ‘‘सीरीज शुरू करने का शानदार तरीका। भारतीय टीम ने कभी भी दबाव कम नहीं होने दिया। चेतेश्वर पुजारा की दोनों पारियों और अजिंक्य रहाणे की दूसरी पारी में अहम और बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ चारों गेंदबाजों ने दमदार योगदान दिया। इसने 2003 की जीत की यादें ताजा कर दी।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News