''सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रहे प्रदेश के खिलाड़ी''

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 02:02 PM (IST)

मंडी (नीरज): हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग और कुश्ती संघ के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा का कहना है कि प्रदेश में सुविधाओं और आधारभूत ढांचे में कमी के कारण यहां के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों को इस दिशा में विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के हिसाब से आगे जाने का मौका दिया जा सके। यह बात उन्होंने मंडी में जारी चौथी मां नैण तुंगा क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। चंद्रमोहन शर्मा ने कहा कि उन्हें किक बॉक्सिंग और कुश्ती संघ के अध्यक्ष के नाते देश के विभिन्न कोनों में और विदेशों में जाने का मौका मिला, लेकिन जहां भी वह गए उन्हें हिमाचल के खिलाड़ी नाममात्र के भी नहीं दिखाई दिए। 
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं लेकिन आधारभूत ढांचा और सुविधाओं के अभाव में यहां के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर मदद का भरोसा भी दिलाया और कहा कि यदि कोई प्रतिभावान खिलाड़ी आगे बढ़ना चाहता है तो उनसे संपर्क कर सकता है। वह उसे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने में व्यक्तिगत रूप से सहयोग करेंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बल्ह इलेवन और फ्रेंडस इलेवन के बीच खेला गया। बल्ह इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। फ्रेंडस इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बल्ह इलेवन ने 7 विकेट खोकर जीत हालिस कर ली। चंद्रमोहन शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News